भरमौर ! हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों से आंचलिक कथाओं पर आधारित लेख किए गए आमंत्रित।

0
2817
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! भरमौर उप मंडल में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए भरमौर के स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं से आंचलिक कथाओं पर आधारित लेख आमंत्रित किए गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस संबंध में उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने राजकीय महाविद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य, समस्त वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, उच्च पाठशालाओं के मुख्य अध्यापकों एवं खंड आरंभिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र द्वारा निर्देशित किया है कि अपने विद्यालयों में अध्ययनरत छठी कक्षा से लेकर जमा दो के कक्षा तक के तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्थानीय आंचलिक कथाओं पर आधारित लेखन प्रतियोगिता के लिए उन्हें अवगत करवाएं |

प्रतियोगिता में अव्वल दर्जे के लेखन के लिए चयन समिति द्वारा अलग वर्गों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा |उप मंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से दसवीं तक के तथा जमा एक व जमा दो के विद्यार्थी वह महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, इस प्रतियोगिता में बेहतरीन आंचलिक कथा लेखन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा जिसके लिए प्रथम पुरस्कार 5000 की नगद राशि, द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपए तृतीय पुरस्कार के लिए 1000 रुपए की तथा प्रोत्साहन के रूप में 3 विद्यार्थियों को 500 रुपए की नगद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी |

विद्यार्थी अपनी लिखी हुई आंचलिक कथाएं ईमेल के माध्यम से ईमेल आईडी. [email protected] पर 23 जून तक भेज सकते हैं|

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! हस्तशिल्प और हथकरघा निगम ने वितरित किए मास्क !
अगला लेखसुन्दरनगर में अब शॉप एक्ट के तहत बन्द व खुलेगी दुकाने – घनश्याम महाजन !