मुख्यमंत्री ने आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के कार्यान्वयन को लेकर हर जिले में समीक्षा बैठक के निर्देश दिए !

0
1719
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किएगए प्रबन्धों और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने के लिए जिला योजनाओं की समीक्षा के मद्देनजर प्रत्येक जिला में समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिएहैं। इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, मन्त्रीगण, विधानसभाउपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्य सचेतक करेंगे।मुख्यमंत्रीने इन बैठकों के लिए जो प्रारूप तैयार किया है, उसमें कोविड-19 की रोकथामके लिए प्रबन्धों की समीक्षा, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा आरम्भ किए गए प्रमुखकार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा, खर्च नहीं की गई धनराशि का उपयोग, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की स्थिति और मुख्यमंत्री द्वारा रखी गई विकासात्मक कार्यों की आधारशिलाओं की प्रगति की समीक्षा शामिल है।प्रदेशविधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार 16 जून, 2020 को जिला कांगड़ा में समीक्षा बैठककी अध्यक्षता करेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसी प्रकार, जल शक्ति मन्त्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 17 जून को जिलामण्डी, शिक्षा मन्त्री सुरेश भारद्वाज 23 जून को जिला शिमला, शहरी विकास एवं आवास मन्त्री सरवीन चैधरी 26 जून को जिला हमीरपुर, कृषि मन्त्री डाॅ. राम लाल मारकण्डा 28 जून को जिला लाहौल एवं स्पीति, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर 18 जून को जिला ऊना, उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह 19 जून को जिला चम्बा, वन एवं परिवहन मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर 22 जून को जिला कुल्लू, सामाजिक न्याय एवंअधिकारिता मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल 20 जून को जिला सोलन, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज 27 जून को जिला किन्नौर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला 29 जूनको जिला बिलासपुर और मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा 24 जून, 2020 को सिरमौर जिला में बैठक की अध्यक्षता करेंगे।इनबैठकों के उपरांत प्रेस सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।.

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! स्वय सहायता समूह व करसोग पुलिसकर्मियों ने मिलकर उखाड़ी भांग !
अगला लेखबिलासपुर जिला में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]