ठियोग बाजार में एक दुकान में आग लगने से कपड़े की दुकान जलकर राख !

0
2256
काल्पनिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! ठियोग बाजार में आग लगने की एक घटना में कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई। आज सुबह बन्द दुकान में आग की लपटें देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर बाजार की अन्य दुकानों को जलने से बचाया। आगजनी में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डोगरा क्लॉथ हाउस का मालिक संजय डोगरा शुक्रवार की रात दुकान बंद कर गया था। आज सुबह एकाएक आग लग गयी। आग की जद में आई दुकान पीएनबी बैंक के पास होने के कारण अफरा तफरी मच गई। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। दुकान में रखे करीब पांच लाख रूपये से अधिक कीमत के कपड़े जल गये।

हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। तहसीलदार ठियोग वेद प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा किया। उन्होंने पीड़ित दुकानदार को राहत के लिए 10 हज़ार रुपए की राशि आवंटित की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा/तीसा ! सरकारी कार्यों ने पकड़ी रफ़्तार चम्बा तीसा मुख्य मार्ग पर तारकोल का काम जोरोशोरों पर।
अगला लेखधर्मशाला। जिला कांगड़ा में हुई गुप्त बैठक के बाद से पार्टी के भीतर मचा बवाल शांत नहीं हो पा रहा !