चम्बा/तीसा ! सरकारी कार्यों ने पकड़ी रफ़्तार चम्बा तीसा मुख्य मार्ग पर तारकोल का काम जोरोशोरों पर।

0
2550
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर जब भी बारिश का दौर जारी होता है ।तो इन सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन दिखाई देता है। अगर हम बात चंबा जिला की करे तो चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर बरसात के कारण लगभग हर जगह भूस्खलन दिखाई देता है। कई बार सड़कों पर पानी इतना ज्यादा इकट्ठा हो जाता है कि उसी जगह पर काफी बड़े बड़े गड्ढे पड़ जाते हैं। जिसे भरने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पैच वर्क भी किया जाता है ।चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर कई जगह गड्ढे पड़े थे। जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ दिन पहले पैच वर्क किया गया। व सड़क के कुछ हिस्सों पर तारकोल का काम शुरू किया गया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आज चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर सपड़ाह से गुणुनाला तक तारकोल का काम किया गया ।इससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी ।क्योंकि इसी मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से काफी गड्ढे पड़े थे ।जिसके कारण इस मार्ग पर चलने वाले सभी चालक परेशान हो चुके थे। जब हमने इसके बारे में लोक निर्माण विभाग के जेई अमित कुमार से बातचीत की। तो उनका कहना है कि मार्ग पर काफी गड्ढे थे जब हमने मार्ग का मोइना किया तो हमने पाया कि मार्ग की खस्ता हालत के बीच में हमने अपने कर्मचारियों से पैच वर्क भी करवाया। जैसे ही इस मार्ग का टेंडर हुआ तो कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि हिमाचल प्रदेश में लोक डाउन के चलते कार्य लेट शुरू हुआ है परंतु अब कार्य ने रफ्तार पकड़ी है और जल्द से जल्द हम इस मार्ग को अच्छी तरह बनाएंगे ताकि लोगों को इस मार्ग की अच्छी सुविधा मिल सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग के युवा नेताओं को भाजपा ने प्रांत व जिला में दिया सम्मान !
अगला लेखठियोग बाजार में एक दुकान में आग लगने से कपड़े की दुकान जलकर राख !

शिमला ! विश्व भर में ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया...

शिमला , 29 मार्च ! विश्व भर में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। बाइबिल के...