शिमला ! राज्यपाल ने मनाया 73वां जन्मदिन !

0
1863
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज अपना 73वां जन्मदिन मनाया ! इस मौके पर, भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द, उप-राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें दूरभाष पर जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु व सुखद जीवन की कामना की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि सार्वजनिक जीवन में श्री दत्तात्रेय का लम्बा अनुभव रहा है, जो हिमाचल प्रदेश के लिए बहुमूल्य है। राष्ट्र सेवा और लोगों के कल्याण के प्रति आपके समर्पण के माध्यम से आपने जो मानक तय किए हैं, वे निश्चित रूप से राज्य के लोगों को लाभान्वित करेंगे। आपके मार्गदर्शन में, राज्य विकास की नई ऊँचाइयों को हासिल करेगा।

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर ने भी राज्यपाल को राजभवन पहंुचकर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने उनके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना की और कहा कि राज्य सरकार उनका मार्गदर्शन प्राप्त करती रहेगी। केन्द्रीय मंत्रियों जिनमें गृह मंत्री श्री अमित शाह और वित्त मंत्री श्रीमती निरमला सीतारमण व अन्य, विभिन्न राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों ने भी उन्हें बधाई दी।

इससे पूर्व राज्यपाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हवन किया।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, विधायकों, नगर निगम शिमला की महापौर श्रीमती सत्या कौंडल व विभिन्न निगमों, बोर्ड व आयोगों के अध्यक्षों ने भी राज्यपाल को राजभवन पहुंचकर बधाई दी।

मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू, जीओसी-इन-सी आरटैªक लै. जनरल राज शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. धीमान, मुख्यमंत्री के सलाहकार डा. आर.एन. बत्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी शर्मा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन, राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी राज्यपाल के जन्मदिन समारोह में उपस्थित हुए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! भाजपा अन्य राजनैतिक दलों से एक अलग पहचान रखती है – रणधीर शर्मा !
अगला लेखशिमला से भाजपा मण्डल चुराह, जिला चम्बा की वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया – मुख्यमंत्री !