किन्नौर ! जंगली सब्जी खाने से 6 मजदूर अस्पताल पहुंच गए।

0
5235
काल्पनिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

किन्नौर ! सीएमओ किन्नौर डॉ सोनम नेगी ने बताया कि जंगली सब्जी खाने से बुधवार देर रात 6 मजदूरों को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ लाया गया। इन सभी लोगों का प्रारम्भिक उपचार करने पर पाया गया कि जंगली सब्जी समझ कर इन्होंने एट्रोपा पेलोडेना नामक जंगली पत्ते खाएं ! इन पत्तों में एट्रोफिन की मात्रा अधिक होने से साइक्रोसिस सहित कई अन्य समस्या खड़ी हो गई। इन सभी लोगो को प्रारम्भिक उपचार देने के बाद रामपुर हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया जहाँ उन की स्तिथि सामान्य बताई जा रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल 11 जून 2020 शाम 5 बजे का मेडिकल बुलेटिन !
अगला लेखसुंदरनगर ! लोग आस्था के नाम पर नियमों की अवेल्लाना कर रहे – प्रकाश चंद मिश्रा !