कुल्लू ! व्यक्ति के पास करीब 42 किलो चरस की खेप पकड़ी !

0
2820
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। हालांकि गुरूवार को कुल्लू पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल्लू में एक व्यक्ति के पास करीब 42 किलो चरस की खेप पकड़ी है। इसी कड़ी में वीरवार सुबह बंजार थाना की टीम ने हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पिकअप के चालक आरोपी निवासी रिवालसर जिला मंडी से 42.05 किलो चरस बरामद की है। जो पिछले 17 सालों में पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी खेप है। इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है। चरस सप्लायर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार भी किया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि बंजार पुलिस थाना की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू जिला के नेहरा गांव में बुधवार को अढ़ाई मंजिला मकान में आग लगी !
अगला लेखशिमला ! सचिवालय में बाहर से आने वाले आगंतुकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए -देवेश कुमार ।