Khabar Himachal Se

चम्बा ! मौसम में बदलाव आने से किसानों को इस बार मक्की की बंपर फसल होने की संभावना !

चम्बा ! कोरोना वायरस की वजह से कर्फ्यू और लॉक डाउन जैसी स्थिति में लोग अपने घरों में कैद पड़े हुए थे जिसकी वजह से हर प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लग चुका था। बस ,ट्रेन , हवाई जहाज, फैक्ट्रियां इन सभी पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसकी वजह से पर्यावरण में काफी बदलाव देखने को मिला । बहुत से स्थानों पर मौसम सुहावना हो चुका है वातावरण में काफी बदलाव आ चुका है। इस बार किसानों द्वारा बीजी गई मक्की की फसल भी काफी बढ़िया हुई है और किसानों को इस बार बंपर फसल होने की संभावना है। समय पर बारिश की वजह से किसानों द्वारा बीजी गई मक्की पूरी तरह से अंकुरित हो चुकी है। मक्की के पौधे जमीन से निकल आए हैं और किसान इसे देखकर काफी खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगर आने वाले समय में उनका साथ दिया तो इस बार उन्हें काफी मुनाफा होगा।

किसानों ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से मौसम काफी बढ़िया हो गया है जिससे समय-समय पर बारिश हो रही है और उन्हें मक्की की फसल बीजने में काफी फायदा हुआ है। अब उनकी फसल अंकुरित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं उनका बहुत कम किसानों को फायदा होता है क्योंकि गांव के जो प्रधान है वह अपने चहेतों को इसका लाभ देते है। उन्हें बताया कि जगह जगह किसानों को जागरूक करने के लिए कैंप लगाए जाते हैं लेकिन हमारे गांव में इस तरह का अभी तक कोई कैम्प नहीं लगाया गया है और किसान उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में उनके गांव में भी इस तरह के कैंप लगाया जाए और उन्हें भी सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिले।