भटियात । मूसलाधार बारिश के चलते बढ़े होबारड़ी खड्ड के बहाव में फंसे चार बच्चे।

0
4086
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! उपमंडल भटियात की ग्राम पंचायत अवाहं में बुधवार को अचानक हुई मूसलाधार बारिश के चलते बढ़े होबारड़ी खड्ड के बहाव में चार बच्चे फंस गए। बच्चों को समय पर लोगों द्वारा देख लिया गया तथा रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाल लिया। बुधवार दोपहर को कुट्ट गांव के रहने वाले चार बच्चे अंजना, विनोद, निखिल व वरूण घर से कुड्डी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अचानक मूसलाधार बारिश शुरू होने से खड्ड में जलस्तर बढ़ गया, जिस कारण बच्चे खड्ड के बीचोंबीच फंस गए तथा कुछ दूरी तक बह गए।लोग रस्सी के सहारे खड्ड में उतरे तथा एक-एक करके उन्हें तेज बहाव से निकालकर किनारे तक पहुंचाया गया। इस दौरान बच्ची बेहोश हो गई थी, जिसकी हालत को मद्देनजर रखते हुए उसे चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका उपचार किया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! चंडीगढ़ मनाली हाईवे 21 पर तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर – सीसीटीवी वीडियो !
अगला लेख!! राशिफल 11 जून 2020 वीरबार !!