सिरमौर ! खड्ड के भंवर में डूबे युवक का शव 4 दिन बाद रविवार को बरामद हुआ !

0
1641
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की एक खड्ड के भंवर में डूबे युवक का शव 4 दिन बाद रविवार सुबह बरामद किया गया है। सुबह करीब 11 बजे युवक का शव भंवर के नीचे कम पानी में देखा गया। पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।गांव देवामानल में अपनी बहन के घर गया मंडोली गांव का 17 वर्षीय अभिषेक खड्ड में नहाते वक्त भंवर में डूब गया था, जिसके बाद से पुलिस पांवटा साहिब तथा आसपास के अन्य इलाकों से बुलाए गए गोताखोर अथवा तैराकों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को भी गोताखोर अथवा तैराक सफलता न मिलने पर वापस लौट गए थे। वहीं जल शक्ति विभाग द्वारा खड्ड के पानी के बहाव को डायवर्ट करने की नाकाम कोशिश भी की गई थी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार के अनुसार मृतक के परिजनों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा 4 दिन से प्रशासन व सरकार से एनडीआरएफ, सेना अथवा विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाने की अपील की जा रही थी। रविवार को सर्च ऑप्रेशन के लिए सेना के गोताखोरों सहित 10 जवान निकल चुके थे लेकिन शव मिलने के बाद उन्हें बीच रास्ते से ही लौटा दिया गया। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा तथा एएसआई चेतन चौहान ने बताया कि रविवार को सर्च ऑप्रेशन शुरू होने से पहले ही शव बरामद हो गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग के तहत तेबन गांव में पानी आने से मायुस चेहरों में रोनक !
अगला लेखशिमला ! ट्यूलिप से लाभान्वित होंगे शहरी स्थानीय निकायों के युवा- सरवीन चैधरी !