हिमाचल में लाहौल स्पिति जिला ही बचा कोरोना मुक्त !

0
1308
प्रतीकात्मक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! हिमाचल में अब अकेला लाहौल स्पीति ऐसा जिला बचा है जो कोरोना मुक्त है। घाटी में कोरोना वायरस का एक भी मामला अभी तक सामने नही आया है। यह जनजातीय लाहौल घाटी के लोगों के लिए राहत की बात है।जिले को भविष्य मे कोरोना मुक्त बचाए रखना प्रशासन और जनता के लिए एक बहुत बडी चुनौती है बनी हुई है। देश के साथ हिमाचल मे हर दिन कोरोना के नए मामले बढ रहे है।इसे देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी चौकसी बढा दी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लाहौल स्पीति जिले की आबादी करीब 33 हजार है। लॉक डाऊन के बीच लगभग 16 हजार से अधिक स्थानीय और कामगार हिमाचल समेत देश के अन्य हिस्सों से घाटी मे पहुंचे है। यह जिले के आबादी के कुल 50फीसदी है।रोहतॉग दर्रे बहाल होने तक कोरोना वायरस के मामले मे लाहौल स्पीति को पूरे देश के सबसे (safe)जगहा माना जाती है। लेकिन रोहतॉग दर्रे बहाल होने से और लाहौल घाटी मे वाहनो की आवाजाही और बाहरी कामगारों के आने से कोरोना वायरस का खतरा बढ गया है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक !
अगला लेखलाहौल स्पिति में स्थानीय लोगों ने प्रवासी मज़दूरों को घाटी छोड़ने को कहा !