भरमौर ! बेवजह निर्माण कार्य लटकाने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई…. विधायक जियालाल कपूर।

0
2457
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर इस वित्तीय वर्ष में जन जातीय उपयोजना के तहत 65 करोड़ 79 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है, और विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत 67 लाख 60 हजार की धनराशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है, यह जानकारी भरमौर उपमंडल में परियोजना सलाहकार समिति की गत वर्ष की अंतिम तिमाही की समीक्षा व चालू वित्तीय वर्ष 2020 – 21 के लिए आवंटित धनराशि के तहत विभिन्न कार्य योजनों तथा स्कीमों की चर्चा के दौरान अध्यक्षता करते हुए भरमौर पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने दी |

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधायक कपूर ने कहा कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ की धनराशि की इस चालू वित्त वर्ष में बढ़ोतरी हुई है| जिसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का आभार व्यक्त किया |

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भरमौर उपमंडल में गत वर्ष के आवंटित बजट में शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित नहीं हो पाया जिसकी व्यय प्रतिशतता 86 प्रतिशत ही रही, विधायक कपूर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस मर्तबा लगभग 3 महीने देरी से विकासात्मक कार्य आरंभ किए गए हैं |

उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श करने के उपरांत बल देते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां होने के साथ साथ यहां पर सीमित वर्किंग सीजन होने की वजह से अधिकारियों को अधिक मेहनत व लगन से कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए कड़ी मशक्कत करने की नितांत आवश्यकता है |

लोगों को अधिक से अधिक प्रदेश सरकार वह केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचे, जिसके लिए अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ व्यक्तिगत तौर पर विकासात्मक कार्यों को अंजाम देने के लिए रुचि दिखानी होगी |

विधायक जियालाल कपूर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना जो कि एक कारगर योजना है, इस योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करवाया जाए | इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की भी व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी, किसानों के पोली हाउस के विशेष मरम्मत के लिए भी प्राक्कलन तैयार करने की उन्होंने बात कही, उन्होंने भरमाणी रोपवे की डीपीआर जल्द तैयार करने के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए |

विधायक जियालाल कपूर ने मत्स्य विभाग के ट्राउट फार्म थल्ला, जो कि लगभग 5 करोड़ की धनराशि से बनकर वर्ष 2017 में लोक अर्पित हुआ था के सेडिमेंटेशन टैंक मे लीकेज व हैचरी के दीवारों में दरारें तथा खस्ता हालात स्थिति पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि इस ट्राउट फार्म के निम्न स्तरीय निर्माण कार्यों की जांच की जाएगी, जिसके लिए उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को निर्देश दिए के इस की इंक्वायरी की जाए और वस्तुस्थिति से जल्द अवगत करवाया जाए ताकि इस मामले को विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के ध्यान में लाया जाएगा |

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में भरमौर उपमंडल में मुख्यमंत्री आवास योजना के 23 आवासों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उन्होंनेखंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गृ ह मरम्मत कार्यों में आवंटित धनराशि का पात्र लोगों को ही चयनित कर लाभान्वित किया जाए।

बैठक के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से उपमंडल में सड़कों, भवनों व पुल तथा पेयजल योजनाओं के कार्यों की वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा की जिन ठेकेदारों ने बेवजह से कार्य लटका के रखे हुए हैं और कई वर्षों से कार्य अवार्ड होने के बावजूद निर्माण कार्य आरंभ नहीं किए हैं उनकी सूची 1 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और उनके खिलाफ विभागीय कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी | और उन्हें ब्लैक लिस्ट करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा|

वन मंडल अधिकारी भरमौर सनी वर्मा ने विधायक कपूर को बैठक के दौरान अवगत करवाते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में भरमौर क्षेत्र में हरित आवरण में वृद्धि करने के लिए 102 हेक्टेयर भूमि में प्लांटेशन का टारगेट निर्धारित गया है  इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भरमौर कस्बे से निचले क्षेत्र की ओर टायरिंग का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए|

बैठक में मौजूद एनएचपीसी चरण दो व तीन के प्रबंधन अधिकारियों को निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि अपने जलाशय के दायरे में आने वाले सड़क मार्गों की दुर्दशा का भी वह तुरंत सुधार करें तथा सीएसआर के तहत आवंटित धनराशि का भी लोकहित में उपयोग करना सुनिश्चित बनाएं।

चमेरा 3 के महाप्रबंधक प्रभारी जनेश साहनी ने बताया कि भरमौर उपमंडल में कन्या छात्रावास की विशेष मरम्मत कार्य में 5 लाख की धनराशि खर्च की जा रही है और छात्रावास में फर्नीचर की भी व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ग्राम पंचायत छतराड़ी में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगवाई गई है।

गौरीकुंड होटल के पिछवाड़े में संयुक्त रूप से पुस्तकालय भवन, जिम, सभागार भवन वह पंचायत समिति के भवन का निर्माण किया जाएगा इसके लिए जनजाति उपयोजना के तहत समुचित धनराशि का भी प्रावधान किया गया है, विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को संयुक्त भवन की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश जारी किए|

महिला एवं कल्याण विभाग द्वारा पात्र लोगों को अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत बढ़िया किस्म की सिलाई मशीनें भी उपलब्ध करवाएगा और प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा भरमौर उपमंडल में 5 स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए जाएंगे यह स्मार्ट क्लासरूम भरमौर, खणी, शिर्डी, लाम्बू व उलांसा में निर्मित किए जाएंगे, बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व परियोजना सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य वह जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे|

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभरमौर/प्युहरा ! कोरोना संक्रमित दोनों महिलाओं को किया गया कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट।
अगला लेखचम्बा ! तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना।