करसोग ! आखिरकार संपन्न हुई जमा दो की परीक्षा !

0
1959
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! हिमाचल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली राज्य मुक्त विद्यालय के जमा दो परीक्षा का अंतिम पेपर आखिरकार सोमवार को संपन्न हो गया। उक्त कक्षा के अंतिम पेपर के होने पर परीक्षार्थियों ने भी चैन की सांस ली। करसोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को रेगुलर कक्षा के परीक्षार्थियों ने जमा दो के अंतिम पेपर भूगोल जियोग्राफी का पेपर में 20 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। ज्ञात रहे इससे पहले इनका पेपर 25 मार्च को आयोजित होना था। परंतु लॉक डाउन के चलते पेपर स्थगित कर दिया गया था। स्कूल प्रबंधक निहाल सिंह व सह प्रबंधक विजय सेन ने बताया की

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

सोमवार को परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने सोशल डिस्टेंशिंग की पालना करते हुए मास्क को पेपर आयोजित होने और विद्यार्थियों ने खुशी जताई। परीक्षार्थियों के अनुसार अगर पेपर समयानुसार हो गया होता तो उनकी राहें आसान हो जाती। वहीं आज तक रिजल्ट भी आ चुका होता। स्कूल प्रधानाचार्य किशोरी लाल ने बताया कि इससे पहले विद्यार्थियों के मार्च महीने मैं कुछ पेपर हो चुके थे। जबकि सोमवार को 20 परीक्षार्थियों ने अपना अंतिम पेपर दिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! आई पी एच मन्त्री महेन्द्र सिंह ने कौल सिंह पर साधा निशाना !
अगला लेखशिमला ! कांग्रेस पार्टी केवल राजनीतिक रोटियां सेक रही – विनोद ठाकुर !