चम्बा । सलूणी की महिला कोरोना पॉजिटिव, सुरगानी कवांरटीन सेंटर में किया कवांरटीन

0
6405
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चम्बा जिला में शुक्रवार को भेजे गए सैंपल में सलूणी क्षेत्र की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है महिला को कवांरटीन सेंटर सुरगानी में शिफ्ट किया गया है स्वास्थ्य विभाग ने बीते शुक्रवार को सलूनी क्षेत्र की महिला के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग चंबा के पास पहुंच गई है विभाग ने महिला के बारे में जानकारी आरंभ कर दी है ताकि महिला के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके स्वास्थ्य विभाग लगातार एतिहात के तौर पर करोना की जांच के लिए सेंपल ले रहा है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं दूसरी तरफ बीते वीरवार को पियुहरा क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव आए युवक के संपर्क में आने वाले 34 लोगों के सैंपल शनिवार को भेजे गए स्वास्थ्य विभाग ने पियहुरा पंचायत को सील कर दिया है अब इस पंचायत में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी इस दौरान सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी ताकि उनमें करोना संकर्मण का पता लगाया जा सके।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! तूफान अंधड से हुए नुकसान पर किसानों बागवानों राहत दे सरकार -छाजटा !
अगला लेखशिमला ! आय सृजन के लिए भरसक प्रयास करें स्थानीय शहरी निकाय -मुख्यमंत्री !