मंडी ! सराज घाटी में इन दिनों काफल से भरे पेड़, 100 रुपये किलो बिक रहा !

0
6282
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जंजैहली ! यकीनन ये जंगल पहाड़ के लोगो के लिए एक वरदान है सराज घाटी के लगते निचले क्षेत्र खारसी, शाला, मोवी सेरी,गोहर आदि स्थानों में इन दिनों पेड़ काफल से भरे हुए हैं । काफल मई जून महीने में होता है । बता दे काफल बहुत ही गुणकारी व स्वादिष्ट होते हैं और कई बीमारियों से जैसे हृदय रोग, कैंसर,किडनी व श्वास संबंधित रोगों से निजात दिलाने में कारगर साबित होता है ! बता दे काफल गुणकारी व बहुत ही स्वादिष्ट भी होता है। काफल निकालने में बहुत ही मेहनत लगती है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गांव की महिलाओं ने बताया कि इस काम के लिए उन्हें सुबह 4:00 बजे ही घर से निकलना पड़ता है उन्होंने बताया कि ये बड़ी सावधानी से निकालने पड़ते है और यह बड़ा जोखिम का काम है।आजकल काफल 100 रुपये किलो बिक रहा है इससे खासी आमदनी हो जाती है ।यह वाला फल है जो आज के समय में बहुत ही दुर्लभ है क्योंकि यह अपने आप ही ऊगा होता है ,इसमें कोई रसायनिक स्प्रे या खाद का प्रयोगनहीं होता।लोग इसे बहुत पसंद करने लगे हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! नेपाल व यूपी के मजदूरों ने उन्हें गांव भेजने के लिए एसडीएम से लगाई गुहार।
अगला लेखपांगी ! मेडिकल कॉलेज नेरचौक जांच के लिए भेजे गए सात लोगों के सैंपल।