किन्नौर । व्यापार मंडल टापरी ने दुकाने खोलने का समय 10 से 5 बजे निर्धारित किया ।

0
2949
रेखा चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला किन्नौर के व्यापार मंडल टापरी ने बाजार खोलने व बंद करने का समय स्वयं ही निर्धारित कर दिया है। जिला प्रशासन ने किन्नौर जिले में दुकानें खोलने का समय सुबह 9 लेकर शाम 7 बजे तक तय किया है। लेकिन, व्यापार मंडल ने इसे सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक निर्धारित कर दिया। इस संबंध में टापरी में वीरवार को व्यापार मंडल ने बैठक का आयोजन किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसमें व्यापार मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे। उपप्रधान अनूप की अध्यक्षता मे हुई इस मीटिंग में बाजार खोलने और बंद करने के अहम फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी होटल और ढाबे वाले लोगों को पैकिंग खाना देने की सुविधा मुहैया करवाएंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि जो भी होम क्वारंटीन हैं, उनका जब तक टेस्ट नहीं होता तब तक वे बाजार में न निकलें। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर नायब तहसीलदार और पुलिस थाना को सूचना दे दी है। बैठक में सचिव शरद चंद, सह सचिव लक्ष्मण सिंह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू । रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात ।
अगला लेखबिलासपुर । 05 जून 2020 के फल और सब्जियों के दाम ।