कुल्लू । रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात ।

0
2661
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू । प्रदेश में जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी अपने आगोश में लिए है वहीं दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह से जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। वीरवार दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। जबकि, घाटी के निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। पहाड़ों पर जून में भी हो रही बर्फबारी से जनवरी जैसा मौसम देखने को मिल रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

हालांकि, पर्यावरणविद्ध इसे एक बेहतर संकेत मान रहे हैं। वीरवार शाम मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मनाली के रोहतांग पास, मकरवे , शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, मांगण कोट, शेतीधार, हामटा पास, चंद्रखणी पास पर ताजा हिमपात हुआ। मनाली सहित घाटी में शाम तेज हवाओं सहित बारिश होने से स्थानीय लोगों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकोटखाई के गांव हिमरी में वीरवार को दोपहर बाद तीन मंजिला मकान में आग लगी ।
अगला लेखकिन्नौर । व्यापार मंडल टापरी ने दुकाने खोलने का समय 10 से 5 बजे निर्धारित किया ।