सुन्नी ! अवैध रूप से की जा रही मलबे की डंपिंग !

0
2016
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! नगर पंचायत सुन्नी के नवनिर्मित बस अड्डे के ठीक सामने अवैध रूप से मलबे की डंपिंग की जा रही है। बस अड्डे के सामने सुन्नी शिमला मार्ग पर सतलुज नदी के किनारे डंपिंग की जा रही है । जहां से यह मालवा सीधा सतलुज नदी में पहुंचने लगा है वहीं दूसरी ओर बिल्कुल सड़क के साथ भी डंपिंग की जा रही है जिससे पर्यावरण को भी नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। कोविड 19 महामारी में लगे कर्फ्यू के बाद निर्माण कार्यों के लिए मिली छूट के बाद से यहां मलबे की अवैध रूप से डंपिंग का सिलसिला शुरू हो गया जो अभी भी जारी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लोक निर्माण विभाग सुन्नी के अधिकारियों से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाल ही में चोरी-छिपे यहां मलवा फेंका गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस विषय में पुलिस थाना सुन्नी में भी शिकायत दर्ज की गयी है। विभाग की ओर से भी निगरानी रखी जा रही है यदि कोई अवैध रूप से मलवा गिराते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला । 05 जून 2020 के फल और सब्जियों के दाम ।
अगला लेखमंडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लिए मसीहा बनकर उभरा !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]