मंडी ! नेरचौक मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 सेंटर बनाने का विरोध शुरू !

0
2523
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! नेरचौक मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 सेंटर बनाने का विरोध शुरू हो गया है ! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मंडी-बिलासपुर व इसके साथ लगते जिलों के लोग हर रोज इलाज करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचते हैं ! लेकिन ओपीडी बंद होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि इसकी कीमत विभिन्न जिले के लोगों को चुकानी पड़ रही है कोविड-19 हटाकर यहां ओपीडी बहाल करने की मांग उनके द्वारा की गई है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि बंद की गई ओपीडी के कारण लोग पीजीआई का रुख करना पड़ रहा है कोविड-19 के यहां लाए जा रहे मरीजों के लिए आइसोलेशन और वेंटिलेटर की आवश्यकता रहती है यह व्यवस्था मंडी के जोनल हॉस्पिटल स्थित एमसीएच कम्युनिटी हेल्थ अथवा दूसरे भवन में की जा सकती है ! उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि यहां से कोविड-19 सेंटर को जल्द हटाया जाए और यहां पर ओपीडी बहाल की जाये।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लिए मसीहा बनकर उभरा !
अगला लेखमंडी ! पंचायत भटवाड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया- जवाहर ठाकुर !