बिलासपुर ! संस्था डॉ अब्दुल कलाम सोसाइटी फ़ॉर ह्यूमन अवेयरनेस के ज़िला कार्यालय का उदघाटन !

0
2649
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! प्रदेश स्तरीय संस्था डॉ अब्दुल कलाम सोसाइटी फ़ॉर ह्यूमन अवेयरनेस के बिलासपुर ज़िला कार्यालय का उदघाटन “राज्य बाल आयोग” की अध्यक्षा वंदना योगी द्वारा किया गया।संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सुनीता दरोच ,प्रदेश अनुशासन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला बिलासपुर संयोजक अजय शर्मा व मुख्य सलाहकार अमरजीत सिंह भी इस समारोह में उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दीप प्रज्वलन कर हुई कार्यक्रम की शुरुआत।

सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रख कर मनाया गया कार्यक्रम।

इस उपलक्ष्य पर संस्था के अभियान “संपूर्ण स्वच्छता व स्वास्थ्य अभियान,2019” को जिला बिलासपुर में गति देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर सुनीता दरोच ने बताया कि ज़िला की 151 ग्राम पंचायतों की 324 भारती कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है जो पंचायत स्तर पर महिलाओं ,बच्चों व बजुर्गों को उनके शारीरिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। उसके उपरांत राज्य बाल आयोग की प्रदेश अध्यक्षा वंदना योगी ने दक्षा संस्था के कार्यों को सराहा व संगठन की शक्ति से क्या क्या कार्य हो सकते है उसके बारे भी विडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संस्था के समस्त पदाधिकारियों को अपना संदेश दिया उन्होंने महिला सशक्तिकरण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा ऊना ,हमीरपुर बिलासपुर ज़िला में महिलाओं की मासिक महावारी के ऊपर किये गए सर्वेक्षण को भी सरहानीय कार्य बताया ।इस उदघाटन समारोह में भारती कार्यकर्ताओं को उनके पहचान पत्र व नियुक्ति पत्र भी वंदना योगी के कर कमलों द्वारा आबंटित किये गए।इस अवसर पर संस्था के बिलासपुर ज़िला संयोजक अजय शर्मा ,खंड संयोजिका अनिता शर्मा , शिल्पा, सहित भारती कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! विपक्षी नेता आरोप लगाने में थोड़ा संयम बरते – मुख्यमंत्री !
अगला लेख!! राशिफल 05 जून 2020 शुक्रवार !!