करसोग ! नेहरा से भंडारन्यू सड़क पर गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल !

0
3066
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! पिछले ढाई सालों से नेहरा से भंडारन्यू की सड़क खराब हैं। इनमें गहरे गहरे गड्ढों के कारण लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने सड़क मरम्मत करने के लिए संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग करसोग के अधिकारियों तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। परेशान लोगों ने कहा यहां गड्ढों की स्थिति बहुत ही ज्यादा दर्दनाक हो गई है । इसमें बड़े से लेकर बच्चों तक तथा कई वाहन चालक इन गड्ढों मैं हमारे सामने गिर चुके हैं ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्थानीय निवासी नरपत राम ने बताया कि नैहरा होते हुए नीचे बरल तक की सड़क खराब है। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति भंडारण के पास सड़क पर गहरे गड्ढे में पानी जमा है, जो तालाब की तरह दिखता है। रोजाना लोग गड्ढों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। वाहन चालक इंद्रराज का कहना है कि स्थिति इस रोड की इतनी खराब है कि हमें अपनी गाड़ी या दो पहिया वाहन को नीचे नेहरा में लगाना पड़ता है क्योंकि रोड में इतने ज्यादा गड्ढे हो चुके हैं की बरसात में कभी भी कोई ना कोई अनहोनी का डर सताता रहता है इनका कहना है कि यह सड़क केलोधार तथा भथल के इलाकों को जोड़ती है परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग करसोग अभी तक इस रोड को ठीक नहीं करवा पा रहा है। अगर बात की जाए तो पीडब्ल्यूडी विभाग करसोग इस रोड पर ब्लॉक लगवा रहा है जबकि रोड मैं इतनी उतराई है की रोड से कोई भी गाड़ी कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी जिला की रहने वाली एक महिला कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव पाई गई !
अगला लेखसुंदरनगर ! ग्राहक न के बराबर ही बाजारों की ओर रुख कर रहा – व्यापर मंडल !