बिलासपुर ! टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए सब डिबीजन लेबल ग्रुप बनाए !

0
4971
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! जिला दण्डाधिकारी राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि डेजर्ट टिड्डी दल के आगामी सम्भावित हमले के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन और रिलीफ मैन्यूल के तहत इंटर डिपार्टमेंटल डिस्ट्रिक और सब डिबीजन लेबल ग्रुप बनाए गए है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय ग्रुप में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को चेयरमैन, उप-निदेशक डीआरडीए सदस्य, उप-निदेशक कृषि सदस्य, उप-निदेशक बागवानी सदस्य, कमांडेंट होम गार्ड सदस्य तथा साइंटिस्ट इन-चार्ज कृषि विज्ञान केन्द्र बरठीं सदस्य होंगे तथा सब डिबीजन लेबल ग्रुप में एसडीओ सिविल चेयरमैन, बीडीओ सदस्य, एसएमएस कृषि सदस्य तथा एसएमएस बागवानी को बतौर सदस्य को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह ग्रुप टिड्डी दल से कृषि, बागवानी फसलों और वनस्पति आदि को विनाशकारी प्रभाव से बचाने के लिए टिड्डी दल को नियंत्रण व नष्ट करने के उपाय करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप तुरंत अपना कार्य करना शुरू करेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! पार्टी में अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर सहन नही किया जाएगा -डॉ.धनीराम शांडिल !
अगला लेखशिमला ! एचपीयू में विभिन्न श्रेणी के 274 पदों को भरने की कवायद शुरू !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]