चम्बा ! प्रसव के दौरान काल का ग्रास बनी आशा वर्कर को दी गई श्रद्धांजलि !

0
9963
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा कार्यालय के सभागार में बुधवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बीते दो सप्ताह पूर्व प्रसव के दौरान काल का ग्रास बनी आशा वर्कर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की गई। समारोह प्रेरणा द इंस्पीरेशन संस्था की ओर से आयोजित किया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। संस्था की ओर से चंबा में तैनात सभी आशा वर्करों को आभार पत्र व गुलाब का फूल भेंट किया गया। संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया कि संस्था उन तमाम कर्मचारियों को आभार पत्र भेंट कर रही है। जोकि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना कर्मवीरों की भूमिका निभा रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि चंबा में कार्य कर रही करीब 600 आशा वर्करों को उनकी संस्था की ओर से आभार पत्र भेंट किए गए हैं। आशा वर्कर क्वारंटाइन किए लोगों के घरों में जाकर रोजाना उनके स्वास्थ्य ‌की जांच कर रही है। ऐसे में उनका कार्य काफी सराहनीय है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! मुख्य डाकघर चंबा के समीप रेहड़ियों के पास शारीरिक दूरी के लिए लगाए गए गोले।
अगला लेखचंबा में मौसम ने अचानक बदली करवट।