चंबा ! चमेरा- पावर स्‍टेशन दो करियां में किया गया स्‍वच्‍छता पखवाड़ा का समापन।

0
2031
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कोविड-19 महामारी के तहत स्‍वास्‍थय भी, सुरक्षा भी कार्यक्रम के तहत चमेरा- पावर स्‍टेशन दो करियां में स्‍वच्‍छता पखवाड़ा का समापन किया गया। इस दौरान स्‍वच्‍छता संबधी विभिन्‍न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। आयोजन के शुरूआती चरण में विभिन्‍न स्‍थानों पर स्‍वच्‍छता बैनर प्रदर्शित किए गए। पखवाड़े के दौरान शारीरिक दूरी को ध्‍यान रखते हुए महाप्रबंधक विनय कुमार चौधरी, सुरजीत कुमार संधु ने ऑनलाइन कर्मचारियों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन में स्‍वच्‍छता को आत्‍मसात कर लेना चाहिए। सभी का उदेृश्‍य होना चहिए कि अपने सामुहिक प्रयास से भारत को स्‍वच्‍छ राष्‍ट्र बनाना है। कोविड-19 के दौरान ग्राम ग्राम पंचायत करियां, रजेरा, महैला, जांघी, बग्‍गा, गुराड़ के बाजार क्षेत्रों व अन्‍य सामुदायिक क्षेत्रों में सैनेटाइज किया गया। वहीं जरूरतमंद लोगों को स्‍वच्‍छता किट भी बांटी गई। जिसमें हैड वॉश, सैनीटाइजर, फेस मास्‍क का वितरण किया गया। स्‍वच्‍छता किट का वितरण संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ संयुक्‍त वार्तालाप किया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! स्वंय सहायता समूह ने चम्बा बस स्टैंड पर बांटें 130 मास्क।
अगला लेखप्रदेश में चार वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया जाएगा – त्रिलोक जम्वाल !