सिरमौर ! कोरोना की संभावनाओं को लेकर सिविल अस्पताल ददाहू में सैंपल लिए जाएंगे।

0
1623
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सिरमौर ! कोरोना महामारी की संभावनाओं को लेकर सिविल अस्पताल ददाहू में अब कोविड-19 के सैंपल लिए जाएंगे। इस सुविधा के लिए अस्पताल में सैंपल कलेक्शन बूथ स्थापित किया जाएगा। सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने सिविल अस्पताल ददाहू का दौरा कर , उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जांच करके सभी वार्डों का निरीक्षण भी किया। साथ ही रोगियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को परखा। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है। अन्य अस्पतालों की तरह सिविल अस्पताल ददाहू में भी शीघ्र ही सैंपल कलेक्शन बूथ की स्थापना की जाएगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जानकारी देते हुए बताया कि ददाहू अस्पताल में चिकित्सकों के पदों को भरा जा चुका है। यहां स्टाफ नर्सों के पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा। इसको लेकर सरकार और विभाग को लिखा जा चुका है। विभाग की ओर से रोगियों के लिए दवाओं की कोई कमी नहीं है। सभी प्रकार की दवाइयां अस्पताल से ही मुफ्त दी जा रही हैं। इस मौके पर सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. अमित गोयल सहित अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! एक जून से शराब और पेट्रोल महंगा !
अगला लेखचम्बा । ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर , युवती की मौत।