सुंदरनगर ! 75 दिनों बाद हिमाचल प्रदेश में परिवहन सेवा सोमवार को शुरू !

0
2355
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर ! कोरोना संकट के बिच 75 दिनों बाद हिमाचल प्रदेश में परिवहन सेवा सोमवार को शुरू कर दी गई। शुरूआती दौर में अभी बसों को शुरू करने को लेकर लोगों में कोई खासा रूझान नहीं देखने को मिल रहा है। वहीं निजी बस आपरेटरों द्वारा अभी बसों को चलाया नहीं गया है। एचआरटीसी सुंदरनगर द्वारा अभी केवल अपने लोकल रूट ही खोले गए हैं और 90 में से 67 रूटों पर ही बसों की आवाजाही शुरू की गई है। बस स्टैंड पर एंट्री और एक्जिट प्वाइंट्स पर पुलिस का कड़ा पहरा मौजूद है। पुलिस प्रबंधन द्वारा मौके पर दो एएसआई सहित महिला व अन्य पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। बस स्टैंड प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना के लिए लाल टिकट और बुकिंग काउंटर पर यात्रियों के लिए लाल गोले भी लगाए गए हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एक ही एंट्री प्वाइंट के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित थर्मल स्कैनिंग काउंटर से यात्रियों और विभाग के कर्मचारियों को गुजरना पड़ रहा है। वहीं गाड़ियों को उनके गंतव्य पर भेजने से पहले और बस स्टैंड दोबारा पहुंचने पर दोबारा सेनेटाइज किया जा रहा है। बसों में प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार 60 फिसदी सवारियों के लिए ही व्यवस्था की गई है। बसों में 3 वाली सीट पर बीच वाली सीट पर नहीं बैठने का आदेश लिखा गया है और दो व्यक्तियों वाली सीट पर सिर्फ पर खिड़की वाली तरफ ही बैठने का प्रावधान किया गया है। बसों में चालक व परिचालक को हाथों में पहनने के लिए गल्बज और उनके क्षेत्र को प्लास्टिक की शीट से बंद किया गया है। इस शीट के आगे किसी भी यात्री को आने की अनुमति नहीं है। वहीं इस बस सेवा के शुरू होने से बाहरी जिला में कार्य कर रहे लोगों अपने काम पर लौटने शुरू हो गए हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! घर मे पिता बीमार,चिकित्सक बेटा कोरोना के खिलाफ लड रहा !
अगला लेखमंडी ! काले बिल्ले लगाकर बिजली संशोधन विधायक 2020 कानून का विरोध किया !