लाहौल ! घर मे पिता बीमार,चिकित्सक बेटा कोरोना के खिलाफ लड रहा !

0
1947
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! केलांग अस्पताल मे तैनात डॉ० मनोज कुमार पिता के दर्द की परवाह किये बिना कोरोना के खिलाफ जंग मे डटे है व लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहे हैं ।तीन महीने पहले उनके पिता गिरधारी लाल की एक दुर्घटना में टाँग टूट गई थी घऱ मे पिता इलाज के लिए बेटे की राह देख रहा है, लेकिन बेटा लाहौल घाटी मे रेड जोन से आने वाले हर व्यक्ति का दिन रात सैंपल लेने की डियूटी मे लगे है! कृषि मंत्री डॉ० राम लाल मारकंडेय भी मनोज कुमार के काम की सरहाना कर चुके है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

डॉ० मनोज कुमार अभी तक लाहौल घाटी मे रेड जोन एरिया से आने वाले 90 लोगों के सैंपल लेने चुके है। बुधवार को डॉ० मनोज कुमार केलांग से भुंतर पहुंचे व जनजातीय भवन मे क्वांरटीन मे रखें लोगों के सैंपल लिए । इसके बाद फिर वीरवार को केलांग पहुंचे । हालांकि लाहौल स्पीति मे कोरोना के एक भी मामला सामने नही आया है!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल !जनजातीय क्षेत्र में हि प्र पथ परिवहन निगम ने की बसें चलाने की पूरी तैयारी !
अगला लेखसुंदरनगर ! 75 दिनों बाद हिमाचल प्रदेश में परिवहन सेवा सोमवार को शुरू !