कुल्लू ! भारी भरकम चट्टान गिरने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध !

0
1749
रेखा चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! रोहतांग मार्ग के चुंबक मोड़ में भारी भरकम चट्टान गिरने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सुबह के समय चट्टान गिरने से लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी, इस दौरान एक वाहन चट्टान की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। लाहुल जा रहे टशी व दीपक ने बताया मार्ग पर चट्टान सुबह सात बजे गिरी। उन्होंने बताया एक वाहन इसकी चपेट में आने से बच गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जानकारी मिलते ही बीआरओ की टीम ने चुंबक मोड़ की ओर कूच कर दिया है। चट्टान बड़ी होने के कारण सड़क बहाली में समय लग सकता है। सड़क अवरुद्ध होने के कारण मनाली से लाहुल, पांगी किलाड़ व लेह की ओर जा रहे सैकड़ो वाहन फ़ंस गए हैं। बरसात शुरू होने से पहले ही पहाड़ी से चट्टानें गिरने का क्रम शुरू हो गया है, जिससे बीआरओ की दिक्कत बढ़ गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! ग्रामीण क्षेत्रों में उमंग की रक्तदान की मुहिम सराहनीय – डॉ. ओमेश भारती !
अगला लेखकरसोग में 1 जून से शुरू होगी बस सेवाएं – पीसी कश्यप !