बिलासपुर ! बिजली विभाग की घटिया कार्यप्रणाली से घुमारवीं की जनता परेशान -राजेश धर्माणी।

0
4287
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! बिजली विभाग की घटिया कार्यप्रणाली की वजह से घुमारवीं की जनता परेशान हो गई है यह बात पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने प्रैस को जारी बयान में कही उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब पूरा दिन लोगों के घरों में लाईट होती है बिजली विभाग मनमर्जी से हर कही बिजली बंद कर देता है और लोगों को इस गर्मी के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान करोड़ों रूपए के बजट का प्रावधान विजली के सुधारीकरण के लिए दिया गया था लेकिन उस पैसे से सुधार होने के बजाय स्थिति और खराब कर दी गई है ।क्षेत्र के भगेड़, घुमारवीं, भराड़ी और छत कपाहड़ा आदि से हर रोज लोगों की शिकायतें आ रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है तथा लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ।उन्होंने कहा कि शहर में भी अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए केवल डाली जा रही है लेकिन जहां जरूरत है वहां केवल डालने के लिए इनकार किया जा रहा है !

उन्होंने कहा कि ये पैसा बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए लाया गया है न कि बिजली के मीटरों के डब्बे लगाने के लिए उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली नहीं सुधारी तो लोगों के साथ मिलकर विभाग का घेराव किया जाएगा ।

सम्बंधित अधिकारी की प्रतिक्रिया !

अधिशासी अभियंता घुमारवीं अनिल सहगल से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीच बीच में मौसम खराब रहने के कारण यह समस्या आई थी । आगे बरसात का मौसम आने के कारण पेड़ो की डालियो की कटाई भी की जा रही हैं । उस समय भी विधुत बन्द रखी जाती हैं ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकांगड़ा ज़िला में 6 वर्षीय बच्चा पाया गया कोरोना पॉज़िटिव !
अगला लेखहिमाचल । कफ्र्यू में सुबह 6 से सायं 8 बजे तक छूट देने का निर्णय – मुख्यमंत्री !