हिमाचल में 1 जून से 60 फीसदी सवारियों के साथ चलेंगी बसें – परिवहन मंत्री !

0
3870
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

हिमाचल में 1 जून से  60 फीसदी सवारियों के साथ बसें चलाने को मंजूरी दे दी गई है ! स्वास्थ्य विभाग से एसओपी आने के बाद परिवहन विभाग ने प्लान तैयार किया गया है ! परिवहन मंत्री ने बताया की सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक पैसेंजर ट्रांसपोर्ट 1 जून 2020 से चलाया जायेगा ! एचआरटीसी और प्राइवेट बसों सहित टैक्सियाँ भी चलेंगी !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसी के साथ निजी वाहन भी पूरे प्रदेश में बिना पास के आ जा सकेंगे ! कंटेन्मेंट जोन में पाबंदियां रहेंगी ! परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है की दिन में दो बार बसें सेनेटाइज की जाएगी और किसी तरह का संक्रमण न फैले इसके लिए पूरी एतिहात बरती जाएगी ! बस अड्डे पर बसों का एक तरफ से आगमन होगा और दूसरी तरफ से बाहर निकलेगी !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! रसीस मकाक बंदर पीड़क जंतु घोषित , निजी भूमि में बंदरों को मारने की अनुमति !
अगला लेखबिलासपुर ! कार और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक सवार घायल !