कुल्लू ! किसी जंगली फल खाने से चार बच्चों की तबीयत बिगड़ी !

0
4575
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सैंज ! जिला कुल्लू की सैंज घाटी में चार बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक चारों युवकों की उम्र चार से नौ साल की है। यह चारों दिन को जंगल गए हुए थे वहां पर किसी फल के खाने से इन चारों की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद परिजनों को सूचना मिलते ही चारों को सैंज अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को सैंज से कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अभी तक चारों की हालत सामान्य बताई जा रही है। इन बच्चों में ताराचंद की दो बच्चे पवन और गौरव शामिल है, जबकि प्रकाश के वंशु और यशू दो बच्चे शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील चंद्र ने बताया कि बच्चों की हालत सामान्य है उनका उपचार क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में चल रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमुख्यमंत्री ने किया स्कूल शिक्षा बोर्ड के न्यूजलेटर का विमोचन !
अगला लेखकरसोग ! रसीस मकाक बंदर पीड़क जंतु घोषित , निजी भूमि में बंदरों को मारने की अनुमति !