मंडी ! किडनी रोग पीड़िता की अस्पताल नेरचौक में मौत, कोरोना सैंपल लिया गया !

0
4074
काल्पनिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला मंडी के लिए एक चिंता का मामला सामने आया है। मामले में बिलासपुर की रहने वाली एक किडनी रोग पीड़िता की कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में मौत हो गई है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन द्वारा एहतियातन तौर पर महिला का कोरोना संक्रमण के चलते सैंपल भी लिया गया है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शव परिजनों को सौंपने से फिलहाल रोक दिया है और अभी तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बताया जा रहा है कि जिला बिलासपुर निवासी 84 वर्षीय यह बुजुर्ग महिला मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती थी। पिछले कल ही पीड़िता को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैफर करके दाखिल किया था। वहीं, पीड़िता की किडनी की समस्या में सुधार न होने की वजह से बुधवार को मौत हो गई।

वहीं, अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मृतक महिला का कोविड-19 से संबंधित सैंपल लिया गया है, जिसका अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। महिला का शव स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में शव गृह में रख गया है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एसएमएस देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अभी सैंपल की जांच होना बाकी है, जिसमें वक्त लग सकता है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने का आरोप !
अगला लेखशिमला ! संकट की घड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा – वीरभद्र सिंह !