कुल्लू ! करंट से हुई युवक की मौत मामले में 4 गिरफ्तारियां !

0
3873
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! जिला मुख्यालय कुल्लू के लगबैली चौक में करंट से हुई युवक की मौत मामले में 4 गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें बिजली बोर्ड का एक जेई व तीन लाइनमैन शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि जिस दौरान काम चल रहा था, उस दौरान बोर्ड की ओर से कर्मचारियों ने शटडाउन ही नहीं लिया था। जिस कारण हादसा पेश आया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी, जिसमें बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। ऐसे में पुलिस ने बोर्ड के एक जेई और 3 लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लगबैली चौक मे एक मजदूर को करंट लगा था उसके बाद मजदूर को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से पीजीआई रेफर कर दिया था, लेकिन पीजीआई पहुंचने से पहले ही मजदूर ने दम तोड़ दिया था। जिसके चलते पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 304 के तहत मामला दर्ज किया था। अब जांच के दौरान बोर्ड के 4 अधिकारी और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकिन्नौर ! सोनम ग्यालछन नेगी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी का पद संभाला !
अगला लेखकुल्लू ! नशे की खेती पर तीखी नजर बनाये रखने के लिए टीम का गठन !