Khabar Himachal Se

शिमला। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज 10 बजे राज्य सचिवालय में होगी ।

शिमला। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज सुबह 10 बजे राज्य सचिवालय में होगी। इस बार पीटरहॉफ के बजाय बैठक सचिवालय में ही रखी गई है। यह बैठक लंबी चलेगी। इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में हिमाचल प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने को लेकर कई फैसले होंगे। इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा होगी।

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा होगी। स्कूलों को कब से शुरू करने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मसलों पर भी फैसले होंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद अगले लॉकडाउन और कर्फ्यू को जारी रखने को लेकर भी चर्चा और निर्णय होंगे।