लाहौल स्पीति वॉर्डर पर रोके जा रहे है भेड़ पालक ।

0
2130
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल स्पीति ! जनजातीय समुदाय के भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों सहित लाहौल स्पीति बॉर्डर पर रोके जा रहे है । जिससे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय गददी जनजातीय विकास समिति ने भी सीएम जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर अपनी इस समस्या से अवगत करवाया है। जो भेड़ पालक अपनी भेड बकरियों के साथ हर साल की तरह इस समय लाहौल स्पीति को अपने चारगाहों के लिए जाते है और उनके पास भेड बकरियों की चारगाहों का परमिट भी है । लेकिन इसके बाबजूद गददी समुदाय के पुरखों के चारगाहों के लिए जाते हुए भेड बकरियों के साथ लाहौल स्पीति पर राेका जा रहा है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! बार्बर और ब्यूटी पार्लर को कोविड 19 के बारे में प्रशिक्षण दिया !
अगला लेखचम्बा ! सीएमओ ने किया टिकरीगढ व बगेईगड़ क्वारंटाइन केंद्रो का निरीक्षण !