भरमौर ! कोरोना के बीच भरमौर में कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी- ठाकुर सिंह भरमौरी।

0
2529
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के बीच सरकारी कर्मचारियों के तबादलों का दौर जारी है एक के बाद एक कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है जिससे कर्मचारी समेत स्थानीय जनता में भरमौर प्रशासन समेत विधायक जिया लाल कपूर के खिलाफ काफी रोष है पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने प्रदेश सरकार के विधायक जिया लाल कपूर की कड़ी आलोचना की है उन्होंने बताया कि पूरा विश्व जहां कोरोना महामारी से लड़ रहा है वहीं पर भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ओछी राजनीति कर रहे है

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर बदले की भावना से काम कर रहे है अभी हाल ही मे विधायक ने लोनिवि में कार्यरत बिमला देवी बेलदार को 8 मई 2020 को गैहरा सेक्शन से बदलकर लिलह सेक्शन,के किलोड़ रोड पर लगा दिया भरमौर में विभागों में जितने भी चोकीदार, पैरा मेडिकल स्टाफ, सिविल सप्लाई हेल्पर, अध्यापक, उनकी बदली की जा रही है !

जबकि भरमौर मे सिंगल लाइन प्रशासन है जहाँ पर बिना रिलीवर के किसी को वहाँ से रलिव नहीं जा सकता पर भरमौर प्रशासन की मिलीभगत से पुरे भरमौर के स्कूल, हॉस्पिटल,और अन्य सरकारी दफ्तर खाली करवा दिए भरमौर और पांगी की जनता इसका जबाब शीघ्र ही देगी इससे पूर्व जब चम्बा से कुछ लोग पांगी के लिए निकले तो जिया लाल कपूर ने उनको झूठा आश्वाशन दे कर गुमराह किया की आपकी खाने की उचित व्यवस्था की गयी है पर जब वो लोग कुल्लू पहुंचे तो वहाँ सरकार व् प्रशासन व् आपके दवारा कोई व्यवस्था नहीं थी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! नियमों की अवहेलना पर दो दुकानदार पर मुकद्दमा दर्ज !
अगला लेखकरसोग ! 60 दिन के बाद चल पड़े आटो !