चम्बा ! उदयपुर की महिलाओं ने बढ़ाया मदद का हाथ।

0
3192
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! उदयपुर पंचायत के अंतर्गत डाइट सरू में बाहरी राज्यों से वापस लाए गए 91 हिमाचली लोगों को 21 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है। जहां पर सरकार ने उनके लिए खाने की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन वहां चपाती बनाने की व्यवस्था ना होने के कारण उदयपुर गांव के लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।भारतीय जनता पार्टी के ग्राम केंद्र अध्यक्ष श्री जय सिंह भारद्वाज ने उदयपुर की महिलाओं से आग्रह किया कि वे संकट की घड़ी में डाइट सरू में कवारंटीन पर रखे लोगों को सुबह शाम दो वक्त चपातियां बनाकर उनकी मदद करें।इस पर गांव की महिलाएं दिल खोल कर दो वक्त चपातियां बना कर दे रही हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जय सिंह भारद्वाज स्वयं सुबह-शाम लोगों के घरों में जाकर चपातियां एकत्रित करके डाइट सरू में कवारंटीन लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में उदयपुर गांव की वंदना, रजनी, वैष्णवी,सीनू,बेबी, राजकुमारी,अंजू देवी,छैलो देवी,ठिनको आदि ने बताया कि जब तक कवारंटीन पर रखे लोगों को चपातियों की जरूरत होगी वह उन्हें चपातियां बना कर देती रहेंगी,सभी लोग उनकी प्रशंसा कर रहे है इस नेक काम के लिए।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनेरचौक में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित महिला की मौत !
अगला लेखहिमाचल 25 मई 2020 शाम 5 बजे का मेडिकल बुलेटिन !

शिमला ! विश्व भर में ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया...

शिमला , 29 मार्च ! विश्व भर में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। बाइबिल के...