चंबा में कोरोना के चार नए मामले ।

0
3834
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला चंबा में कोरोना वायरस के चार मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित जिला चंबा की चांजू, छतरी, वांतर व घटोग पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रशासन सतर्क हो गया है। कोरोना जांच के लिए चारों के सैंपल डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में लगाए गए थे, जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बीते 2 दिनों से चम्बा में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है बीते रविवार को भी मुंबई से लोटा युवक करोना संक्रमित पाया गया जिसे बालू में भर्ती कराया गया है स्वास्थ्य विभाग करो ना संक्रमित पहुंचे चारों के बारे में जानकारी जुटा रहा है

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

संक्रमित चार और लोग चेन्नई से चम्बा पहुंचे हैं और जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए संस्थागत सेंटर में मौजूद हैं जिन्हें अब उपचार के लिए कोरोना के लिए बनाए गए अस्पताल में रखा जाएगा सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचौपाल ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष के युवा पुत्र के निधन पर दुःख व्यक्त किया-कुलदीप राठौर !
अगला लेखकुमारसैन थाने के तहत एक नेपाली की मौत होने का मामला !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]