करसोग से लिए लगभग 40 कोविड सेंपल, कल आएगी रिपोर्ट !

0
1977
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग । रिपोर्ट करसोग क्षेत्र में कोरोना वायरस की जांच को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम करसोग पहुंच गई है। करसोग मे क्वारटांइन सैन्टर मे रखे गए लगभग 40 लोगों के आज सैंपल लिए जा रहे है। जिसके नतीजे कल आएंगे। तथा रिपोर्ट सही आने पर करसोग की जनता को बडी राहत मिल सकती है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग मण्डी की मोबाइल बैन इन सैंपलों को लेने करसोग पहुंची है तथा इसमे नागरीक चिकित्सालय करसोग, राजकीय महाविधालय करसोग तथा सोमाकोठी मे वनाये गए क्वारनटांइन सैन्टरो मे रखे गए लोगों के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजे जा रहे है। करसोग के B .M. O .डा० राकेश प्रताप ने वताया कि कोरोना वायरस को लेकर आज लगभग 40 व्यक्तियो के सैंपल के लिए जा रहे है तथा इन्हें जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। तथा कल तक इनकी रिर्पोट आ जाएगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! प्रवासी मजदूरों को परिवहन निगम की 24 बसों से भेजा गया कालका रेलवे स्टेशन !
अगला लेखसुन्नी ! बालिका आश्रम के भवन को संस्थागत संगरोध केंद्र बनाए जाने के निर्णय को बदलने की अपील !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]