बद्दी ! 110 मजदूरों को दिखाया बाहर का रास्ता, फैक्टरी में ताला लगाकर चिपका दिया नोटिस

3
380376
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! लॉकडाउन के दौरान अनेक कारखाने बंद हो चुके हैं तथा अनेकों उद्योगों पर संकट के बादल छाये हुए हैं। क्योंकि दो महीनों से लगी तालाबंदी ने बाजार में जरूरी बस्तुओं को छोडकर बहुत सी चीजों की मांग पर विपरीत असर डाला है। इसी क्रम में बददी के थाना स्थित आईसक्रीम बनाने वाली कम्पनी ने सोमवार को फैक्टरी गेट पर कम्पनी मेे कार्यरत सभी कामगारों को नौकरी से निकालने तथा फैक्टरी को पूरी तरह से बंद करने का नोटिस थमा दिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कामगारों रामकुमार, पीके मिश्रा, सन्तोष राणा, अमरदीप, गौरव शुक्ला, देवेन्द्र, सतवीर, अनुप दुबे, कृष्णा आदि ने बताया कि हमारी कंपनी 21 मार्च तक लगातार चल रही थी किंतु जब से लाकडाउन हुआ है उस दिन से बंद थी और हमें कंपनी में आने की अनुमति नहीं थी हालांकि हम सभी कर्मचारी साथ के गांव में किराये के कमरों में रहते हैं और हमें आशा थी कि 17 मई के बाद हमारी कंपनी शुरू हो जाएगी। आज जब हम सुबह फैक्टरी पहुंचे तो गेट का दरवाजा बंद किया गया था तथा गेट पर फैक्टरी को पूर्ण रूप से बंद करने तथा हमें नौकरी से निकालने का नोटिस चिपका पडा था।

इन मजदूरों को कहना है कि हम पिछले 10 से 12 सालों से यहां कार्य कर रहे हैं तथा 21 मार्च तक कंपनी के पास भरपूर काम था फिर अचानक से अब यह काम न होने की बात कैसे कर सकते हैं। इन मजदूरों का यह भी आरोप है कि रात के समय में ठेकेदार के लोगों द्वारा यहां से स्टोर किया हुआ सामान उठाया जा रहा है।

भारतीय मजदूर संघ जिला सोलन के महासचिव गोपाल चौधरी का कहना है कि आईसक्रीम कंपनी में लगभग 110 कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जबकि यह कर्मचारी पिछले लंबे समय से यहां पर कार्यरत हैं हमारी प्रशासन व श्रम विभाग से मांग है कि बेरोजगार हुए मजदूरों को उचित न्याय दिलाया जाये क्योंकि इनके पास लंबे सालों का क्रीम फैक्टरी में काम करने का अनुभव है तथा सभी परिवार के साथ यहां किराये के कमरो में रहते हैं और अब इनके बेरोजगार होने के साथ साथ खने पीने तथा घर का खर्च चलाने की समस्या पैदा हो गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

3 टिप्पणी

  1. Meri company ne Meri sarlay nahin paya hai aapse anurodh hai ki hamari salary per DJ kyunki logon ki vajah se hamare pass kuchh bhi nahin hai hamen salary nahin pi hai hamari company ne isliye aapse anurodh hai ki hamari salary pane mein hamari madad Karen hamari company ka naam acme generics LLP plot number 115 industries area Davni tahsil baddi HP 177 101 sabji hamari sali hai ho chuke hain jab se jab se log donon hua hai uske bad Ham Ghar hai aur humne company mein bola ki hamesha kripa Kari jaaye magar company mein bole Hain ki jab Tak nahin aaoge tab tak salary nahin padegi isliye aapse anurodh hai ki hamari salary jaldi se jaldi Pani ki kripa Karen dhanyvad

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसिरमौर ! कार हादसे में एक युवक की मौके पर मौत !
अगला लेखबद्दी ! सीेएम से मिला बीबीएन उद्योग संघ का प्रतिनिधिमंड़ल !