शिमला ! इलैक्ट्रीकल सब डिवीजन जतोग में 20 मई को बाधित रहेगी बिजली !

इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो में की गई है वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था

0
1665
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! प्रदेश राज्य इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी कि इलैक्ट्रीकल सब डिवीजन जतोग शिमला-11 के अन्तर्गत आने वाले इलाके कच्ची घाटी, महावीर घाटी, आन्जी, किहारी, तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में केबल के प्रतिस्थापन व उचित रख-रखाव हेतू 20 मई, (बुधवार) 2020 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसी तरह से कि इलैक्ट्रीकल सब डिवीजन-2 छोटा शिमला के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों क्लाईफेन्डेस्टेट, नेवरी हाउस केंडल वर्क, गुप्ता हाउस, सरस्वती भवन, निर्मल भवन, पोर्टमोर स्कूल, बाल आश्रम तथा इसके आसपास के इलाकों की विद्युत आपूर्ति आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते 21 मई, वीरवार 2020 को प्रातः 10 बजे से सांय 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।

इसके साथ ही अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि 33 केवी एचटी लाईन जतोग-भराड़ी की मुरम्मत के कारण 33/11 केवी फीडर 21 मई से 24 मई तक सुबह 10 बजे से सांय 5 तक प्रभावित रहेगा। लेकिन स्थानीय जनता को किसी तरह की मुश्किल नहीं आने देने के दृष्टिगत जनहित में इन चार दिनों के दौरान इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो में वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! नेपाली और बाहरी कामगारों को लाहौल आने के लिए करना होगा इंतजार।
अगला लेखउत्तरी पूर्वी राज्यों में फंसे लोगों के लिए हरियाणा व पंजाब सरकार से समन्वय स्थापित करने का आग्रह !