बिलासपुर मे तीन मामले कोरोना पोजिटिव।

0
19188
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर में तीन और मामले पोजिटिव आएं हैं जो स्वारघाट और नैना देवी मे क्वारटीन किए गए थे ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बिलासपुर जिलां के स्वारघाट कंवारटाइन सैंटर मे जो पहले जिला हमीरपुर भोंरंज का व्यक्ति कोरोना पोजिटिव आया था उसकी पत्नी व बेटा भी पोजिटिव पाया गया है ये दो मामले सामने आए है ।ये  गुजरात से एक टैपू ट्रैबल मे 12 लोग आए थे ।

वंही तीसरे मामले में यह व्यक्ति दबट इलाके का है यह दिल्ली से वापिस आया था  जो की श्री नैना देवी  विधानसभा क्षेत्र से सबंध रखता है ।इस मामले के आने से जिला बिलासपुर का भी खाता खुल गया है ।पहले जिला बिलासपुर में जितने भी लोग पहले कोरोना पोजिटिव आएं थे उनमे जिला का कोई भी नही था । दबट क्षेत्र के व्यक्ति का कोरोना पोजिटिव आने से बिलासपुर जिला से भी सबंधित व्यक्ति कोराना पोजिटिव पाया गया है ।जो कि बिलासपुर के लिए पहला मामला है ।

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी दी है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर में 3, चम्बा में 1, हमीरपुर 5, काँगड़ा 1, आज कुल 10 कोरोना मामले ।
अगला लेखशिमला ।  कोरोना ने आज प्रदेश में कहर बरपा दिया, एक्टिव मामले हुए 41।