बिलासपुर ! एसडीएम शशिपाल शर्मा ने किया क्वारंटाईन केन्द्रों का निरीक्षण !

0
3021
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! उपमण्डलाधिकारी शशीपाल पाल शर्मा ने उपमण्ड़ल की ननांवा, मल्यावर, कोठी, मोरसिंघी, और कुठेड़ा पंचायत में स्थापित संस्थागत क्वारंटाईन केन्द्रों का निरीक्षण करने के पश्चात जानकारी देते हुए बताया कि देश व प्रदेश के कोरोना वायरस (कोविड़-19) से प्रभावित व रेड़ जोन घोषित किए गए क्षेत्रो से जो घुमारवीं उपमण्ड़ल के निवासी घर वापिस आ रहे है ! उनके लिए उनकी संबधित पंचायतों में संस्थागत क्वारंटाईन केन्द्र बनाए गए है। घुमारवीं उपमण्ड़ल की प्रत्येक पंचायत में एक संस्थागत क्वारंटाईन केन्द्र बनाया गया है ताकि रेड़ जोन से घर वापिस आने वाले व्यक्ति अपनी 14
दिनो की क्वारंटाईन अवधि को सम्बन्धित पंचायत क्षेत्र में बने क्वारंटाईन केन्द्र में पूरा कर सकें।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 50 व्यक्ति क्वारंटाईन केन्द्रों में रह रहे है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारटीन केन्द्र मेें रह रहे व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार मास्क हैड़ सैनिटाइजर, साबुन, टुथपेस्ट व टुथ ब्रश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबधित पंचायतों के प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, क्षेत्रीय कानूनगों व हलका पटवारियों को निर्देश दिए कि क्वांरटीन केन्द्रों में रह रहे सभी व्यक्तियों को क्वारंटाईन अवधि के दौरान सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हे किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने क्वारंटाईन केन्द्रों मेे रह रहे लोगो से भी कहा कि यदि किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो पंचायत प्रतिनिधि या हल्का पटवारी को निंस्कोच बताएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि करोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत पंचायत में स्थापित संस्थागत क्वारंटाईन कंेन्द्रों में प्रतिदिन सोडिम हाइपो कलोराइट का छिड़काव करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि क्वारंटाईन सैटरों मेें रह रहे लोग अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन भी कर रहे और अपने अंदर छुपे हुए गुणों को और निखार कर तनाव मुक्त हो रहे है। ननावां पंचायत के राम मदिंर में स्थापित क्वारंटाईन केन्द्र में रह रहे संजीव कुमार सपुत्र चुंहकु राम ने मंदिर की दीवार में लकड़ी कोयले से एक शिव पार्वती की एक सुदंर फोटो बनाई जो देखने में काफी सुंदर लग रही है। संजीव कुमार ने बताया कि उन्हे चित्रकला का शौक है और इस क्वारंटाईन अवधि के समय में वे भगवान के चित्र बनाकर अपना समय व्यतीत कर रहे है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! महाराष्ट्र और गोआ से कुल 52 व्यक्ति पहुँचे !
अगला लेखकरसोग के केलोधार में भीषण आग का मामला, आरा मशीन में लगी आग !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

चम्बा ! जयराम ने रूकवाई महिला सम्मान निधी ! “करतार सिंह...

चम्बा ! 25 अप्रैल , ! पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की जनता के हितैषी नहीं हैं। इसलिए चुनावी जनसभाओं मे अनाप शनाप...
[/vc_column][/vc_row]