शिमला ! विधान सभा सचिवालय में कल से आरम्भ होंगी समितियों की बैठकें।

विधान सभा अध्यक्ष ने सभी समिति सदस्यों से बैठकों मे भाग लेने का आग्रह किया ।

0
1809
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला !  हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 19 मई, 2020 से समितियों की बैठकें आरम्भ होने जा रही है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने वर्ष 2020-2021 के लिए गत 11 मई, 2020 को विधान सभा की समितियों का गठन कर दिया था। कल दिनांक 19.05.2020 को विधान सभा सचिवालय में लोक लेखा, लोक उपक्रम तथा प्राक्कलन समितियों की बैठकें अपराह्न 2.30 बजे निर्धारित की गई है। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने इन समितियों के सभी माननीय सदस्यों से समिति बैठकों में भाग लेने का आग्रह किया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

समिति बैठकों हेतु समिति कक्षों तथा विधान सभा सचिवालय को पूरी तरह से सैनेटाईज किया गया है जबकि बैठकों के दौरान सामाजिक दूरी की पूर्णतया परिपालना की जायेगी व उसी के अनुरूप बैठने की व्यवस्था भी की गई है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहिमाचल 18 मई 2020 शाम 5 बजे का मेडिकल बुलेटिन !
अगला लेखविश्वविद्यालयों का 90 प्रतिशत ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]