चम्बा ! शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाने में पुलिस हुई सतर्क !

0
1818
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा में कर्फ्यू में ढील के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाने में पुलिस सतर्क हो गई है। सोमवार को सब्जी, किराना, बैंक व मेडिकल स्टोर के आगे पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

लोगों को उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के बारे में निर्देश दिया गया। लोगों ने सरकार के निर्देशों के अनुसार मास्क पहनकर व दूरी बनाकर ही सामान की खरीददारी की। शहर के जिन किराना की दुकानों के आगे भीड़ लग रही थी, वहां पहुंच कर लोगों को बनाए गए सर्किल में खड़ा होकर ही राशन लेने के निर्देश दिए।

मुख्य बाजार के चौराहों पर पुलिस का सख्त पहरा दिखा। बेवजह घूम रहे लोगों को रोका गया और उन्हें घर भेजा गया। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के चालान किए गए तथा उन्हें चेतावनी भी दी गई। सोमवार को काफी संख्या में लोग जिला मुख्यालय पहुंचे तथा खरीददारी की।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखविश्वविद्यालयों का 90 प्रतिशत ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा !
अगला लेखचम्बा ! ऊना से 7 बसों में 132 लोग, पठानकोट से 146 व्यक्ति पहुंचे !