शिमला ! डीडीयू पर विरोध के बाद वैकल्पिक कोविड सेंटर को लेकर कवायद शुरू ।

0
4848
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला ! शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में एक निजी अस्पताल को सरकार के कोविड सेंटर बनाने को लेकर संस्थान के प्रबंधकों से चर्चा की  है । शहर में जिला अस्पताल डीडीयू को कोविड सेंटर बनाने का पहले दिन से विरोध हो रहा है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

राजधानी शिमला के दिन दयाल उपाध्याय ज़िला अस्प्ताल को कोविड अस्प्ताल घोषित किये जाने का विरोध होते देख सरकार ने शिमला में कोरोना संक्रिमत के लिए अलग जगह तलाश करनी शुरू कर दी है।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला एक निजी अस्पताल में जाकर निरीक्षण किया और सम्भवनाओं का पता लगाया कि क्या इस जगह शहर का कोविड अस्पताल बनाया जा सकता है।

गौरतलब है कि शिमला में आईजीएमसी अस्पताल को कोविड अस्प्ताल बनाया गया था लेकिन इसे लेकर भी विरोध होने के बाद आज शहर के विधायक सुरेश भरद्वाज ने शिमला शहर के भीतर हिबेक निज़ी अस्प्ताल जाकर इसको संस्थान को सरकार के अधीन लेकर कोविड संस्थान बनाये जाने की सम्भानाओं का पता लगाया और संस्थान के संचालकों से चर्चा की ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! महाराष्ट्र से 11 लोग पहुंचे, संस्थागत क्वारनटाईन किये !
अगला लेखहिमाचल 16 मई 2020 शाम 5 बजे का मेडिकल बुलेटिन !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]