सुन्नी ! जलोग में आवारा पशुओं को शांत करने के लिए बैलों का बधियाकरण किया गया !

0
11760
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत ओगली के गांव ठारु व जलोग बाजार में आवारा पशुओं को शांत करने के लिए प्रशासन द्वारा बैलों के बधियाकरण करने का कदम उठाया गया है । उप तहसील जलोग के नायब तहसीलदार भूप राम ठाकुर ने बताया कि आवारा पशुओं के निवारण को लेकर बुधवार को प्रधान ग्राम पंचायत ओगली, पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग, महिला मंडल तथा युवक मंडल के प्रतिनिधियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की गई । बैठक में पशुपालन विभाग की ओर से सुझाव था कि बैलों का बधियाकरण करवाया जाए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

आवारा पशुओं को सुन्नी गोै सदन भेजने पर भी विचार-विमर्श किया गया परंतु गौ सदन सुन्नी में पशुओं को रखने की क्षमता कम होने के कारण इन्हें वहां नहीं भेजा जा सका। बैठक में जलोग पंचायत में ही गौ सदन खोलने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यदि पंचायत के लोग जलोग में गौशाला खोलना चाहे तो वह जरूरी प्रक्रिया अमल में लाएं जिसमें प्रशासन भी उनका सहयोग करेगा। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधुर गुप्ता ने बताया कि प्रशासन के आग्रह पर फार्मासिस्ट हीरा लाल वर्मा पशु औषधालय जलोग की देखरेख में चार बैलों का बधियाकरण करवाया गया है। बैलों का बधियाकरण करने के बाद यह काफी हद तक शांत हो जाएंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला ! मजदूरों की कमी से बागवानो की परेशानी बढ़ी – नरेन्द्र बरागटा !
अगला लेखकांगड़ा ! धर्मशाला के शीला चौक की एक महिला कोरोना पॉजिटिव !