करसोग ! संस्थागत क्वॉरेंटाइन की मांग , ज्ञापन सौंपा !

0
1749
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग । गत दिनों करसोग के जनप्रतिनिधियों तथा महिला मंडलो द्वारा एसडीम करसोग के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक सुझाव पत्र दिया गया था। जिसमे मांग की गई थी कि जो व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उन्हें होम क्वारनटाईन मे न रखकर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाए। क्योंकि कुछ एक व्यक्ति होम कारनटाइन का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे थे। तथा इससे लोगों में असुरक्षतता का वातावरण बन रहा था इसलिए जनप्रतिनिधियों का मानना था कि होम कवारनटाइन में ना रख कर संस्थागत कवारंटाइन किया जाना उचित है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिसको लेकर कि इनके सुझावों को सरकार द्वारा मान्यता भी दी गई तथा जिलाधीश मंडी और एसडीएम करसोग द्वारा उपमडल करसोग मे अलग-अलग पंचायतों में 52 संस्थागत कवारंटाइन सेंटर भी बनाए गए। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा नहीं बनेगा। जिसके चलते करसोग के जनप्रतिनिधियों तथा करसोग की समस्त जनता ने एसडीएम करसोग के माध्यम से आज आभार पत्र सौप कर हिमाचल सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रशासन का आभार जताया है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखज्वाली ! कोरोना योद्वाओ के ऊपर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया !
अगला लेखकुल्लू ! मणिकर्ण के कसोल के पास एक व्यक्ति का कटा सिर मिला !