बिलासपुर ! शनि मंदिर निर्माण कार्य की खुदाई के समय निकली शनि महाराज की मूर्ति।

0
15753
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! जहाँ आस्था होती है वहाँ भगवान दर्शन दे ही देते है। ऐसा ही एक वाक्य बिलासपुर जिलां के अंतर्गत आने वाले गाँव लेठवी मे सामने आया है।गांव के एक निवासी हेमराज शर्मा के घर के पास एक शनि देव की शिला निकली है। लेठवी गाँव के हेमराज शर्मा आजकल शनिदेव मंदिर का निर्माण कार्य करवा रहे है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरो का कहना है कि वह दो वर्षों से यहाँ कार्य कर रहे है और जब से मन्दिर निर्माण कार्य मे लगे है तब से उन्हें रात को सोते समय अजीब स्वपन हो रहे है विश्वानाथ महाराणा ने बताया कि उन्हें रात को कभी शेर , कभी सांप व नव ग्रह दिखते है और जिस दिन काम पर यहाँ जेसीबी मशीन लगी हुई थी उस दिन यहां साँप निकला था और 15 दिनों के बाद यहाँ दोबारा साँप निकला और यह साँप वही निकला था जहाँ यह शिला निकली है पुजा अर्चना करने के बाद वह सांप यहां से चला गया था । हेमराज शर्मा का कहना है कि जब से उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया है तब से अजीब घटनाए घटित हो रही है ।
उन्होंने बताया कि जब से यह शिला निकली है तब से इस शिला से काले रंग का पानी निकल रहा है। मान्यता के अनुसार शिंगणापुर में भी जब शनि शिला प्रकट हुए थी तो मामा भांजा के द्वारा ही उसे स्थापित किया गया था । ऐसा ही वाक्य यहां देखने को मिला ये शिला किसी के द्वारा नही उठाई जा रही थी ।लेकिन जब हेमराज शर्मा और उनका भांजे रमन कुमार ने जब उस शिला को उठाया तो यह पुष्प की भांति उठ गई और उसे मंदिर में स्थापित कर दिया गया। हेमराज शर्मा ने बताया कि उनके बुजुर्ग भी शनि महाराज का पूजन कर रहे है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखभाजपा शिमला ग्रामीण मण्डल की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक – सुरेश भारद्वाज !
अगला लेखमहिला मंडल खमनु ने सी एम राहत कोष मे दिया अंशदान।