मंडी जिला के सलापड़ में तैनात 47 क्रोनायोद्धाओं कर्मियों लिए कोविड-19 सेंपल !

0
2547
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! पिछले कल जिला कांगडा में एक पुलिसकर्मी और डाक्टर के कोरोना पाजिटिव आने पर पूरे हिमाचल प्रदेश में हड़कंप मच गया है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंडी जिला प्रशासन द्वारा सुंदरनगर में सलापड़ स्थित जिला के एंट्री प्वाइंट पर कोरोना डयूटी दे रहे राज्सव कर्मचारियों,शिक्षकों और पुलिसकर्मियों के 47 कोविड-19 सेंपल लिए गए। सेंपलिंग के दौरान जो अधिकारी व कर्मचारी आज छुट्टी पर थे उन्हें भी सेंपलिंग के लिए बुलाया गया है। सेंपलिंग के लिए कोरोना सेंपलिग के लिए मौके पर डाक्टरों की टीम मोबाईल सैपलिंग वैन सहित मौजूद रही। वही मौके पर एसडीम सुंदरनगर राहुल चौहान और डीएसपी गुरबचन सिंह ने मोर्चा आकर मोर्चा संभाल लिया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखहमीरपुर ! 20 लाख करोड़ का पैकेज गरीब व ज़रूरतमंदों के लिए मददगार साबित होगा -धूमल !
अगला लेखशिमला ! विपक्ष में होने के नाते जनहित के मुद्दे उठाना विपक्ष का अधिकार-विक्रमादित्य सिंह !